OMG – प्रेमी संग रहने को तैयार है 7 बच्चो की मां, मामला पहुंचा थाने
अमेठी – मामला जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ में देखने को मिला जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। एक ही गांव के रहने वाले ये दो लोग है जो कि इन दोनों की उम्र में काफी अंतर है लेकिन इन दोनों में प्यार हो गया और ये दोनों लोग इस वक्त एक दूसरे के बगैर रहने को तैयार नही।
READ ALSO,,5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस ?
कहते है ना कि प्यार की कोई उम्र नही और प्यार न उम्र देखता है न समय।
प्रेमिका 7 बच्चों की मां है और प्रेमी 4 बच्चों का पिता है।दोनों के पति और पत्नी तथा बड़े बड़े बच्चे भी है।कहते है ना कि प्यार की कोई उम्र नही और प्यार न उम्र देखता है न समय। दोनों प्रेमी और प्रेमिका में अटूट प्यार हो गया दोनों ने एक साथ रहने को भी तैयार हो गए। इसके बाद ये मामला जब थाना जामो पहुंचा तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
प्रेमी के एक बीबी होने के बाद भी महिला अपने प्रेमी के साथ रहने को अड़ी है।
हुआ ये कि महिला के सबसे बड़े लड़के ने अपनी मां पर आरोप लगाया कि वो अपने प्रेमी के साथ जाने से पहले 15000 का समान लेकर गई है फिलहाल बाद में महिला वा उसके प्रेमी ने 2 महीने के अंदर 15000 देने का वादा किया तब जाकर सुलह समझौता हुआ वहीं प्रेमी के एक बीबी होने के बाद भी महिला अपने प्रेमी के साथ रहने को अड़ी है वहीं प्रेमी भी अब दो बीबी रखने का दम भर रहा है।