जब किम कार्दशियनस के बेटे ने देख ली उनकी सेक्स टेप, एक्ट्रेस रो पड़ी जब पता चला – cgtop36.com

किम कर्दाशियां हॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार्स से में एक हैं। किम को उनके रियलिटी टीवी शोज के साथ-साथ विवादित सेक्स टेप के लिए भी जाना जाता है। 2007 में किम कर्दाशियां का एक सेक्स टेप इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में उन्हें उनके एक्स बॉयफ्रेंड Ray J के साथ देखा गया था। इसी सेक्स टेप ने किम को दुनियाभर में फेमस किया था। हालांकि किम कर्दाशियां को बहुत कुछ सुनना भी पड़ा था। अब किम के छह साल के बेटे सेंट वेस्ट (Saint West) ने गलती से इस सेक्स टेप की एक झलक देख ली है।
Read Also – स्वरा भास्कर ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस, बार बार हाथ से ढंकने पर भी दिख गया सबकुछ
किम के बेटे ने देखा सेक्स टेप –
कुछ दिन पहले ही किम कर्दाशियां का नया शो The Kardashians लॉन्च हुआ है। यह शो किम और उनके परिवार के बारे में हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में किम के बेटे सेंट को अपने आईपैड पर रोब्लॉक्स खेलते देखा गया। इस खेल के दौरान से सेंट ने किम की फेमस रोने वाली मीम देखी। इस मीम में किम की सेक्स टेप के कुछ सीन्स दिए गए थे।
Read Also – बिना कपड़ों के बदन पर सिर्फ फूल चिपकाकर निकली उर्फी जावेद, पार कर गई सारी हदें
किम कर्दाशियां ने कहा, ‘वो क्लिकबेट था जिसमें दिया हुआ था कि अगर आप इसपर क्लिक करोगे तो एक नई सेक्स टेप आएगी। अगर मेरा बेटा थोड़ा और बड़ा होता और उसे पढ़ना आता तो मेरी जान ही निकल गई होती, लेकिन मैं अंदर से मर गई हूं।’
Read Also – श्वेता तिवारी ने पोस्ट की अब तक की सबसे बोल्ड फोटो, फैंस के बीच मची खलबली
बता दें कि कुछ दिनों पहले Kevin Blatt नाम के सेक्स टेप ब्रोकर ने दावा किया था कि किम कर्दाशियां ने अपने इस सेक्स टेप से 20 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 152 करोड़ रुपये कमाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि Ray J संग बने इस वीडियो के फाइनल कट से कुछ सबसे बोल्ड सीन्स को डिलीट कर दिया गया था।