छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग लड़की को घर में घुसकर जिंदा जलाया, पड़ोसी युवक की खौफनाक करतूत

यूपी के मैनपुरी में 15 वर्षीय लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा मौत के हवाले करने का मामला सामने आया है। बता दें कि घटना के हादसे इलाके में दहशत का माहौल है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
ये दिल दहला देने वाला मामला शहर के नगला पजाबा की है। यहां रहने वाले श्रमिक परिवार की 17 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोसी युवक छेड़खानी करता था। श्रमिक की पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। मंगलवार को घर में 17 वर्षीय बेटी और दो नाबालिग बेटे थे। पिता मजदूी पर गया था। दोपहर करीब एक बजे घर से किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला पहुंची। घर में किशोरी बहुत बुरी तरह झुलसी तड़प रही थी और उसके साथ पड़ोसी अंकित था। महिला ऐर अंकित किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सैफई मेडिकल सकालेज रेफर कर दिया गया।
अंकित ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पिता अस्पताल पहुंचा और किशोरी को सैफई ले गए। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी अंकित उनकी बेटी को परेशान करता था। मंगलवार दोपहर अंकित ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर पहले पीटा और फिर डीजल डालकर आग लगा दी। घर में मौजूद किशोरी के दोनों नाबालिग भाइयों ने भी मारपीट की।
विरोध पर पहले पीटा और फिर डीजल डालकर आग लगा दी। घर में मौजूद किशोरी के दोनों नाबालिग भाइयों ने भी मारपीट के बाद बहन को जलाए जाने की बात बताई। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और उसे जलाने के मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है: SP विनोद कुमार, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश (17.05) https://t.co/d6pVn1MY0q pic.twitter.com/XRRmA3w6eb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.