जब बाइक के सामने खड़ा हो गया पुलिस वाला हाथ जोड़कर, एक बाइक पर 7-7 लोग बाप रे

मोतिहारी जिले से एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में दिखा कि एक पुलिसवाला एक बाइक पर बैठे लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा है. दरअसल बाइक पर सात लोग सवार थे. उन्होंने कुछ बैग भी टांग रखे थे. ये देखकर ट्रैफिक पुलिसवाले ने बाइक सवार को रोका. हाथ जोड़ते हुए सुरक्षा के नियम समझाए. इस दौरान किसी ने तस्वीर खींच ली, जो सोशल मीडियो पर वायरल हो गई.
Read Also – दो लड़कियों ने आपस में कर ली शादी, मामला सुन हर कोई हैरान, जानिए मामला
मिली जानकारी के मुताबिक ढाका चौक पर ASI चंदन कुमार ड्यूटी पर थे तभी उन्हें एक बाइक आती दिखाई दी. बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने उसके ऊपर अपनी पत्नी और 5 बच्चों को बैठा रखा था. पुलिसवाले ने बाइक को रोका तो आसपास के लोग बाइक पर बैठे लोगों को गिनने लगे। कुल जमा सात लोगों को बाइक पर देखकर ASI बाइक सवार के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया.
Read Also – शहर में नाले से निकला 6 फ़ीट का घड़ियाल तो लोगों के बिच मची अफरा तफरी
उन्होंने बाइक सवार को समझाया कि ऐसा करने से परिवार की जान खतरे में पड़ सकती है. बाइक सवार पर कोई कार्रवाई तो नहीं की लेकिन हिदायत देकर छोड़ दिया। बाइक पर आपको सात लोग बैठे दिखाई देंंगे, इसमें हर उम्र के बच्चे, युवा और महिला दिखेंगी। तस्वीरको देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरा परिवार एक बाइक में समा गया हो। बाइक के आगे वाले हिस्से में तीन बच्चे बैठे हैं। इसके बाद इन बच्चों के पिता और उसके बाद फिर एक बच्चा। इसके बाद सबसे पीछे मां और उनकी गोद में एक और सबसे छोटा बच्चा बैठा है।