खेल जगत

विराट कोहली, सचिन और धोनी विज्ञापन से करते हैं इतनी कमाई

क्रिकेट में विज्ञापन के जरिए कमाई में विराट कोहली ने सबको पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं ब्रांड एंडोर्समेंट में भी बाजी मार रहे हैं। ईएसपी प्रॉपर्टीज और स्पोर्ट्स पावर की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 19 ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। क्रिकेट के एंडोर्समेंट में 15.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2016 में में विराट कोहली 20 ब्रांड का विज्ञापन करते थे। इससे उन्होंने 120 करोड़ रुपए की कमाई की।

हालांकि 2017 में वो 19 ही ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं लेकिए उनकी कमाई बढ़कर 150 करोड़ रुपए हो गई है। ईएसपी प्रॉपर्टी के बिजनेस हेड विनीत कार्निक ने टाइम्स नाउ हिंदी से बातचीत में कहा कि देश नए तरह की स्पोर्ट इकोनॉमी का विकास हो रहा है। नए युवा लोगों के कारण एंडोर्समेंट की संख्या बढ़ रही है। विनीत के मुताबिक कोहली मास्टर ऑफ एंडोर्समेंट हैं। वो करार तो कर ही रहे हैं वो अपने खुद के लेबल भी लॉन्च कर रहे हैं।

धोनी 13 ब्रांड का चेहरा हैं। उनकी इससे 55 से 60 करोड़ रुपए कमाई होती है। वहीं सचिन अभी भी 9 ब्रांड का चेहरा बने हुए हैं। इससे हालांकि उनको 25 से 30 करोड़ रुपए की कमाई हो रही है। ब्रांड से कमाई के मामले में हार्दिक पंड्या भी पीछे नहीं है। टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर 7 ब्रांड का विज्ञापन करता है। पंड्या की इन विज्ञापनों से 3.5 से 4 करोड़ रुपए की कमाई हो रही है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और इशान किशन भी अपना नाम बना रहे हैं। इन दोनों ने 2017 में अपने पहले विज्ञापन किए।

लियोनेल मैसी का टाटा मोटर्स के साथ 2016 में 60 करोड़ का करार खत्म कर दिया। इसी तरह टायगर वुड्स ने भी 50 करोड़ रुपए का हीरो मोटो से करार किया था। वो भी खत्म हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में खेल की स्पॉन्सरशिप में 14.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2017 में विज्ञापन पर 61,263 करोड़ रुपए खर्च हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button