मैदान में ही भीड़ गए विराट कोहली और बेन स्टोक्स, जाने किस बात पर हुवा पंगा

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अंग्रेज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा. इंग्लैंड की पहली पारी में 13वें ओवर के खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज से कुछ कहा था।
Read Also – कायरन पोलार्ड ने 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की, देखे वीडियो
बेन स्टोक्स का ये रवैया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पसंद नहीं आया. इसके बाद विराट कोहली बीच मैदान पर बेन स्टोक्स से भिड़ गए. मामले को आगे बढ़ता देख अंपायरों ने दोनों ही धुरंधर खिलाड़ियों को शांत कराया. बेन स्टोक्स हालांकि इसके बाद भी नहीं माने और सिराज को स्लेज करने लगे।
पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चलता कर दिया. इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान कोहली और स्टोक्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली. इन दोनों के बीच देर तक बहस चली. फिर अंपायर ने आकर मामला शांत करवाया. मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह दूसरा मामला है जब विराट कोहली और बेन स्टोक्स आपस में भिड़ गए।
Read Also – Ind vs Eng – टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, लंबे अरसे बाद मैदान पर लौटा ये दिग्गज
तीसरे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच जोरदार बहस हुई थी. दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 24वें ओवर में बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे, इसी बीच स्टोक्स का ध्यान थोड़ा सा भटका और वो अश्विन के गेंद करने से पहले सेट होने में ज्यादा समय लेने लगे. इसी बीच पीछे खड़े विराट कोहली स्टोक्स के पास आए और उन्होंने स्टोक्स से कहा, ‘कम ऑन यार बेन सबकुछ ठीक तो है.’ इस दौरान कोहली थोड़े नाखुश दिखे।




