UP Election Result 2022 Live Update – रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर आगे – cgtop36.com

रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर रुझानो में आगे बढ़ रही है. तो वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- इम्तिहान अभी बाकी है…
बीजेपी पूर्वांचल में काफी आगे चल रही है. वोटों की गिनती चल रही है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-39 और शिरोमणि अकाली दल-5, कांग्रेस-5 और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सीएम चरणजीत सिंह भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं।



