टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं, इस बीच ज्यादातर क्रिकेटर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टैंसिंग के तहत कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है, ऐसे में धवन घर के कपड़े धोते और बाथरूम साफ करते नजर आए हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण से दुनियाभर में 16000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि भारत में 500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। पूरे विश्व में कोरोनावायरस संक्रमण से लोग परेशान हो चुके हैं। इस बीच क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। शिखर धवन इससे पहले भी कुछ मजेदार pics शेयर कर चुके हैं। धवन को इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना था, लेकिन इस साल आईपीएल के रद्द होने की आशंका नजर आ रही है।




