Sportखेल जगत

IPL match: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजराज की नजर लगातार दूसरी जीत पर है. उसने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया है. शुभमन गिल की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसके छह मैच में छह पॉइंट्स हैं. गुजरात को 3 जीत और 3 हार मिली है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से सिर्फ 2 मैच में जीत पाई है. उसके 4 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर हैं. दिल्ली को भी पिछले मैच में जीत मिली थी. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराया था. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल, झाए रिचर्डसन, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, ललित यादव, एनरिच नॉर्खिया, यश ढुल, मिचेल मार्श, लिजाद विलियम्स, रिकी भुई, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा.

गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, मानव सुथार, केन विलियम्सन, जयंत यादव, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वॉरियर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा.

Related Articles

Back to top button