भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मंधाना से फैंन ने पूछा सवाल, शादी- लव करेंगी या अरेंज, जवाब मिला यह
स्मृति मंधाना ने लिखा कि वो लव-रैंज्ड शादी करना पसंद करेंगी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते असर को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन हैं, ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घरों में रहने को मजबूर है. वहीं इस सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अपने फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए संवाद कर रहे है. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women’s national cricket team) की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने फैंस के साथ सवालों और जवाब का सिलसिला शुरू किया.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक ट्वीट करके इस बात की घोषणा की कि वह ट्विटर पर एक सवाल और जवाब सत्र में भाग लेंगी. स्मृति मंधाना ने ट्वीट किया,’दोस्तों, सवाल- जवाब का सिलसिला शुरू करते हैं, हम सभी घर पर रहकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं और सामाजिक दूरी का अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि यह जुड़ने का एक अच्छा समय होगा.’
स्मृति मंधाना से उनके फैंन ने कई सवाल पूछे जिनके उन्होंने जवाब भी दिए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक फैन ने सवाल पूछा कि उन्हें लव और अरैंज मैरिज में से किस तरह की शादी पसंद है. मंधाना ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया. स्मृति मंधाना ने लिखा कि वो लव-रैंज्ड शादी करना पसंद करेंगी.
इतना ही नहीं एक फैंन ने उनसे सवाल पूछा कि क्या हम आपसे उम्मीद कर सकते हैं कि आप फिल्मों में आएंगीं, क्योंकि आप काफी खूबसूरत हो और हिरोइन की तरह एक्टिंग कर सकती हैं. इस सवाल के जवाब में मंधाना ने कहा,’मुझे नहीं लगता है कि कोई मुझे देखने के लिए थिएटर में आएगा. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं होगा.
बता दें, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल तक का सफर टीम इंडिया के तय किया था, स्मृति मंधाना उस टीम का हिस्सा रही है. हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्मृति मंधाना का बल्ला खामोश रहा.



