खेल जगत
DCVSSRH – सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने रोमांच वाले इस मुकाबले में धमाकेदार जीत की दर्ज

कल सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी और मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक बरकरार रखा। दिल्ली ने रोमांच वाले इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में दिल्ली ने पृथ्वी साव के 53 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 159 रन बनाए थे।
इसके जवाब में हैदराबाद ने विलियमसन के नाबाद 66 रनों के दम पर 7 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। अब मैच सुपर ओवर में था। जहां हैदराबाद ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 7 रन बनाते हुए 8 रन का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने आखिरी गेंद पर 8 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।