छग – कर्मचारी फेडरेशन के बाद सरपंच संघ काम बंद कलम बंद के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कर्मचारी फेडरेशन के बाद सरपंच संघ 13 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल।
एंकर:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कर्मचारियों के हड़ताल के बाद प्रदेश सरपंच संघ के आह्वाहन में अब सरपंच उपसरपंच एवं पंचो का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।
सरपंच संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदर्शन में विपक्ष जनता कांग्रेस जोगी एवं भाजपा के नेताओ द्वारा भी सुर में सुर मिलाते हुए सरपंच संघ को समर्थन देते नजर आ रहे हैं। सरपंच संघ के द्वारा भूपेश सरकार को कोसते हुए जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपने विधायकों और मंत्रियों का वेतन बढ़ा रहे है प्रजातंत्र के प्राण कहे जाने वाले ग्राम पंचायत पदाधिकारियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उन्होने कहा कि हमारे 13 सूत्रीय मांगों को पूरा न करने पर आने वाले 2023 के चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। वहीं सरपंच संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने पर आमजन के ग्राम पंचायत मूलक कार्य मनरेगा,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, और जाति निवास के लिए छात्रों के द्वारा पंचायत के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं।





