खेल जगत

ब्रेकिंग – फूफा के बाद कजिन ने भी तोड़ा दम, क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात..

पंजाब के पठानकोट जिले में क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में शनिवार को उनके 58 वर्षीय फूफा की मौत हो गई. जबकि बुआ और दो कजिन गंभीर रूप से घायल हुए. अब सुरेश रैना ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि सोमवार रात उनके कजिन की मौत हो गई है.

सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रैना का कहना है कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह जानने का हक है कि आखिर उस रात क्या हुआ था.

read also,,हेल्थ आईडी बनवाने चाहिए हैं सिर्फ इतने डाक्यूमेंट्स, फर्जी खबर का PIB ने ट्वीट कर किया पर्दाफाश, जान लीजिए आपके काम की है यह खबर

फूफा को उतारा मौत के घाट, कजिन ने भी तोड़ा दम

सुरेश रैना ने लिखा- “मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ, वह भयानक से भी परे था. मेरे फूफा को मौत के घाट उतार दिया गया, मेरी बुआ और मेरे दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं. दुर्भाग्य से मेरे कजिन ने भी बीती रात जिंदगी के लिए जूझते हुए दम तोड़ दिया. मेरी बुआ अभी भी बहुत क्रिटिकल हैं और लाइफ सपोर्ट पर हैं.”

इसके आगे रैना ने लिखा, “अभी तक हम यह भी नहीं जानते कि उस रात आखिर क्या हुआ था. मैं पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर संज्ञान लें. कम से कम हमें यह जानने का हक है कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया. उन अपराधियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए, ताकि वो आगे ऐसी वारदात को अंजाम न दे सकें.”

पुलिस ने कहा कि उनका परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब ‘काले कच्छेवाला’ गैंग ने हमला कर दिया. यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ था. लुटेरे हथियार से लैस थे. पुलिस ने बताया, “रैना के फूफा की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो एक सरकारी ठेकेदार थे. उन्हें हमले में काफी चोट आई थीं. उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं थीं.”

रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केएस विश्वनाथन ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए बताया था, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और वह आईपीएल के इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देती है.

Read also,,ब्रेकिंग – नीट-जेईई के एग्जाम पर लगा लाखों का सट्टा, 38 लाख के साथ 7 लोग गिरफ्तार

 

Raeda lso,,हेल्थ टिप्स – अदरक पानी पीने से सेहत को होते है ये 5 गजब के फायदे, जानकर आप भी चौक जायेंगे

 

Read also,,Petrol Diesel Price – आज फिर पेट्रोल की कीमत में लगी आग , जानिए आज क्या है भाव

 

Read also,,सस्ता हुवा एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिये कीमत

 

 

Read also,,प्रधानमंत्री जनधन योजना के छह साल पूरे, यहां जाने क्या हैं आपको फायदे

 

Read also,,पति को गर्लफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में पत्नी ने पकड़ा रंगेहाथ, फिर..

 

Read also,,आज से खुलेंगे रेस्टोरेंट, होटल बार व क्लब, UNLOCK4 के इन बातों का रखना है ध्यान

 

Read also,,जॉब 2020 – रेलवे में निकली 35 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

Read also,,ब्रेकिंग – सड़क दुर्घटना में घायलों का अब मुफ्त होगा इलाज, ढाई लाख रुपये तक का खर्चा उठाएगी सरकार

Read also,,राजधानी के VIP रोड़ स्थित होटल से जुआ खेल रहे युवक हुवे गिरफ्तार

Read also,,छग ब्रेकिंग – गणेश विसर्जन के दौरान दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत

Related Articles

Back to top button