खेल जगत

चेल्सी को हराकर प्रीमियर लीग में पहुंचा आर्सेनल… |


आर्सेनल पिछले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था। इनमें से तीन मैच उसने ड्रॉ खेले थे। इससे मैनचेस्टर सिटी उससे आगे निकलकर शीर्ष पर काबिज हो गया था। आर्सेनल फिलहाल अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है लेकिन सिटी उससे ज्यादा पीछे नहीं है।

आर्सेनल के अब 34 मैचों में 78 अंक हैं जबकि सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हैं। सिटी ने पिछले सप्ताह आर्सेनल को 4-1 से पराजित किया था।

Read More- TMKOC: शैलेश लोढ़ा-असित मोदी के विवाद में नया ट्विस्ट, शो के प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी…

चेल्सी के खिलाफ आर्सेनल ने 34 मिनट के अंदर ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उसकी तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड ने दो और गेब्रियल जीसस ने एक गोल किया।

लंदन : आर्सेनल ने चेल्सी को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।



Related Articles

Back to top button