खेल जगत

बेटी की फोटो के प्राइवेसी के लिए अनुष्का और विराट ने की फोटोग्राफर से यह अपील

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। विराट कोहली ने इस बात की जानकारी 11 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिये दी। विराट की बेटी का दीदार करने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फोटोग्राफर्स से बेटी की फोटो क्लिक न करने की अपील की।

READ ALSO – विराट कोहली और अनुष्का के घर आई नन्ही सी बिटिया, लोगों ने दी बधाई

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी का फोटो क्लिक करने के लिए जब फोटोग्राफर्स वहां पहुंचे, तो विराट कोहली ने फोटो न क्लिक करने की अपील की। ये दोनों अपने निजी जीवन को प्राइवेट बनाए रखने के लिए मुंबई के पैपराजी से अपील कर कहा कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और बेटी की फोटो क्लिक ना करें।

READ ALSO – तेज गेंदबाज उमेश यादव बने पिता, पत्नी तान्या ने दिया बेटी को जन्म

विराट-अनुष्का ने फोटोग्राफर्स को गिफ्ट भेजते हुए अपनी बेटी का फोटो न क्लिक करने और मीडिया को दूरी बनाए रखने की अपील की। विराट-अनुष्का द्वारा दिए गए गिफ्ट का फोटोग्राफर वायरल भयानी एक वीडियो साझा किया। फोटोग्राफर वायरल भयानी को दिए गए गिफ्ट में जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें विराट ने वायरल भयानी और उनकी टीम को कुछ मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, कुछ डार्क चॉकलेट, एक सुगंधित मोमबत्ती और एक नोट भेजा है।

READ ALSO – सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर बेटी सना ने कहा यह, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में हैं भर्ती

विराट-अनुष्का ने नोट में फोटोग्राफरों से अपील करते हुए लिखा, “शुक्रिया उस प्यार के लिए जो आपने इतने सालों तक हमें दिया है। खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। लेकिन पैरेंट्स होने के नाते हम आप सभी से एक गुजारिश करना चाहते हैं। हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद और सहयोग की जरूरत है।”

Related Articles

Back to top button