INDVENG – आखिर क्यों पकड़ी मोहम्मद सिराज ने गुस्से में कुलदीप यादव की गर्दन, सोशल मीडिया में हुवा वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बीच कथित झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बाीच जो कुछ भी हुआ वो हैरान कर देने वाली है।
Read Also – दबाव में कप्तान कोहली, दो ओवर में दो DRS, फैसला साबित हुआ गलत
वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा कि मोहम्मद सिराज गुस्से में कुलदीप यादव की गर्दन पकड़कर अपने तरफ खीचें और कुछ बोले। अब सिराज क्या बोले इसकी आवाज वीडियो में तो नही सुनाई दे रहा लेकिन उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा कि वो काफी नाराज थे। इस वीडियो को सच क्या है ये तो नही पता लेकिन इतना समझ में आ रहा कि मामला गंभीर है।
सोशल मीडिया पर फैंस अब मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बीच इस कथित झगड़े को लेकर BCCI से कई सवाल पूछ रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं, ‘इन दोनों के बीच झगड़ा क्यों हुआ? क्या दोनों के बीच किसी बात का विवाद चल रहा है?’
Read Also –Big breaking – ग्लेशियर टूटने से 150 लोगों के हताहत होने की खबर, भारी संख्या में लोगो की मौत की सूचना
गौरतलब है कि इंग्लैंड की पहली पारी के 578 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 257 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अब तक रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), चेतेश्वर पुजारा (73), कप्तान विराट कोहली (11), अजिंक्य रहाणे (1) और पंत (91) के विकेट गंवाए हैं।