मनोरंजन
सलमान खान ने शेयर की अपनी आगामी रिएलटी शो बिग बॉस का प्रोमो, सलमान ने बोला -इस बार जनता है असली बॉस

Bigg Boss Ott 2 Promo: सलमान खान ने आज अपनी आगामी रिएलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का शानदार प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान ने बताया है कि इस बार जनता है असली बॉस। बिग बॉस ओटीटी को खुद सलमान खान होस्ट करेंगे। इसका आगाज 17 जून से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है।
read also – विवादों में फस चुकी है सनी देओल की ‘गदर 2’, पंचकूला गुरुद्वारे में शूट किये गए है आपत्तिजनक सीन्स