
Video: जयपुर के चौमूं शहर के एक हॉस्पिटल में रात के अंधेरे में एक तेंदुआ हॉस्पिटल के वार्ड में दिखाई दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद हॉस्पिटल के कर्मचारियों और मरीजों में दहशत फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि मामला धमोड़ हॉस्पिटल का है. जहां बीती रात करीब 2 बजे वार्ड में अचानक से एक तेंदुआ घुस जाता है और बेड के ऊपर छलांग लगाते हुए आगे निकल जाता है.
इसका सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है. इस घटना के बारे में पता चलने के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. लेकिन जब तक हॉस्पिटल में टीम पहुंची, तेंदुआ निकल चूका था. गनीमत है की इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था.
हॉस्पिटल में पहुंचा तेंदुआ
#राजस्थान: जयपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड में घुसा पैंथर, सीसीटीवी वीडियो में कैद हुई तस्वीर।#jaipur #panther #viralvideo pic.twitter.com/nrjLZTIO0G
— ITM MEDIA 24 (@itmmedia24) September 7, 2024