#Social

महिला बिजनेस पार्टनर पर उतारा गुस्सा, युवक ने दुकान में घूंसे-थप्पड़ मारे



राजकोट: गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हिसाब-किताब को लेकर एक व्यक्ति का महिला बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी. पुलिस का कहना है कि यह मामला 19 अगस्त का है. चिराग चंदाराणा नाम के युवक ने अपनी बिजनेस पार्टनर को दुकान में घूंसे और थप्पड़ मारे. यह घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, राजकोट के अमीन मार्ग पर स्थित ‘वैल्यू फेस स्टूडियो’ नाम से कपड़ों की दुकान है. यह दुकान चिराग चंदाराणा और एक महिला पिछले तीन साल से साझेदारी में चला रहे थे.
रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को चिराग ने अपनी मुंह बोली बहन और बिजनेस पार्टनर से दुकान का हिसाब किया, इसी के साथ 2 लाख रुपये की मांग की. जब महिला ने चिराग को चेक से भुगतान करने की बात कही तो उसने चेक लेने से इनकार कर दिया और कैश रुपयों की मांग की. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.
दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर चिराग ने महिला को 5 सेकंड के अंदर 8 घूंसे और थप्पड़ मार दिए. इस दौरान दुकान में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. इसके बाद पीड़िता कुछ समय तक शांत रही, लेकिन 7 सितंबर को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चिराग चंदाराणा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी को जमानत मिल चुकी है. FIR दर्ज न होने में देरी को लेकर कुछ अटकलें भी सामने आई हैं कि पुलिस ने पीड़िता पर मामला सुलझाने का दबाव डाला था.
पुलिस के इस मामले में कार्रवाई करने में देरी पर सवाल उठाए गए. एसीपी बीजे चौधरी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पीड़िता और आरोपी के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बात नहीं बनी. महिला ने FIR दर्ज कराने का फैसला किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह चिराग के खिलाफ FIR दर्ज करने से पहले मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब सहमति नहीं बनी तो उसने कानूनी रास्ता अपनाया. इस घटना के बाद पुलिस ने दुकान में लगे CCTV फुटेज कब्जे में लिए. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा और इस मामले की पूरी जांच की जाएगी.





Source link

Related Articles

Back to top button