#Social

TMC में रुके आपरेशन, मरीज मायूस



TMC. टीएमसी। डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में शनिवार को ओपीडी व ओटी सेवाएं बंद रहीं। कोलकाता में हुए जघन्य कृत्य से टीएमसी के डाक्टरों, नर्सों में भारी रोष दिखा, जिसके चलते शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए रविवार सुबह छह बजे तक ओपीडी व ओटी सेवाएं बंद कर दी गई। आरजीकेएआर मेडिकल कालेज कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के विरोध में जल्द न्याय को लेकर अपना रोष प्रकट करते हुए टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल के सभी विभागों के डाक्टर्स, नर्सेज, फार्मासिस्ट्स व अन्य स्टाफ ने टांडा अस्पताल के परिसर में इकट्ठे होकर सामूहिक रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द न्याय की मांग की। टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल के परिसर में सभी विभागों के डाक्टरों जिसमें टेमकॉट, रेजिडेंशियल डॉक्टर्स एसोसिएशन, टीएनएआई लोकल यूनिट टांडा की नर्सेज ने स्युंक्त रूप से प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की और बारी-बारी सबको संबोधित भी किया व न्याय की पुरजोर मांग की। इस दौरान ओपीडी व

ओटी सेवाओं को पूर्ण तरह से बंद रखा।

हालांकि केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं और गंभीर मरीजों का उपचार किया गया। टांडा मेडिकल कालेज के परिसर से 53 मील तक वी वांट जस्टिस के बेनर व स्लोगनों को हाथ में थामे डॉक्टर्स, नर्सेज ने पूरे बाजार में नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर न्याय की जल्द से जल्द मांग की। दूरदराज से आए मरीज अस्पताल से बिना इलाज के वापस लौट गए। कुछ लोगों के आपरेशन भी नहीं हो सके। कोलकाता में हुए जघन्य हत्या का विरोध व न्याय की मांग जारी है। इस जघन्य हत्या का विरोध में सोमवार को टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल परिसर में टैमकॉट (शिक्षक संघ) रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडी) और छात्र संघ के सदस्य, आरजी कर मेडिकल कालेज, कोलकाता के परिसर में महिला स्नातकोत्तर रेजिडेंट डाक्टर के साथ बलात्कार और जघन्य कृत्य में कैंडल जुलूस भी निकाला था और पीडि़त परिवार की भलाई और परिवार को पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करना कर पूरे भारत में सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मामले में पारदर्शी जांच करने में विफल रहने के लिए शामिल अक्षम अधिकारियों का इस्तीफा और आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल के प्रिंसीपल पर निष्पक्ष जांच और सुरक्षा-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की भी मांग की थी।



Source link

Related Articles

Back to top button