राज्य में कई जगह होगी गरज चमक के साथ बारिश, जानें मौसम का हाल
मौसम का रुख थोड़ा सा बदला है। कहीं आंधी और बारिश हुई तो कहीं ओले गिरे हैं। इससे तापमान में आठ डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर मिली है, लेकिन फसलों को काफी नुकासान हुआ है।
Read Also – मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाडी में बम मामले में सचिन वाजे गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी हैं सचिन वाजे
बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज बारिश हुई है। बिहार के विभिन्न हिस्सों में आई आंधी-बारिश से 24 घंटे में अधिकतम पारा आठ डिग्री लुढ़क गया। इससे आम की मंजर को काफी नुकसान हुआ है। उधर मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ीं और प्रदेश के 11 जिलों में गरज के साथ ओले गिरे। इसके अलावा राजस्थान के कोटा में कंवास और रामगंजमंडी तहसीलों में बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से दर्जनों गांवों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।
Read Also – एक बार फिर रोटी में थूक लगाकर बांट रहा था समारोह में, वीडियो हो गया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, तेज आंधी से आम के मंजर को नुकसान पहुंचा है। पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, मधुबनी, शिवहर, किशनगंज व इसके आसपास 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चली। इनमें एक-दो जगहों पर आंशिक बारिश भी हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गौनाहा में 29 मिमी, रामनगर में 28 मिमी, ढेंगराब्रिज और चनपटिया में 15 मिमी और बगहा में 13 मिमी दर्ज की गई।
Read Also – दुकान के पास चिल्ला रहे थे दबा बल्लू.. दबा बल्लू, महिला ने टोका तो कर दी पिटाई, एक बार फिर वायरल हुआ दबा बल्लू
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा,’पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है।’ आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि सागर में 44.2 मिमी बारिश हुई, जबकि 11 जिलों में गरज-चमक के साथ ओले भी गिरे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को दिन के अंत तक मौसम ठीक होना शुरू हो गया। साहा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती दबाव से मौसम में यह बदलाव हुआ।