#Social

Khaara के जंगलों में वन विभाग ने नष्ट की 900 लीटर अवैध शराब



Paonta Sahib. पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में वन विभाग द्वारा खारा जंगलो में शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो भटियों में बन रही 900 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब के आदेशानुसार अनवर सिंह वन रक्षक प्रभारी खारा बीट और अतिरिक्त भार खारा ब्लॉक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा खारा के जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई।

टीम द्वारा आरक्षित वन विभाग 18 में दो शराब की भट्टियां पांच ड्रमों में रखे लगभग 900 लीटर शराब को मौका पर नष्ट किया गया। टीम में मुद्दसीर नजर वन रक्षक टोका बीट, वीरेंदर वनरक्षक अनिता, वनरक्षक झारा बीट व हरि चंद वनकर्मी मौजूद थे। डीएफओ पांवटा ऐश्वर्यराज ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम 900 लीटर अवैध शराब नष्ट की है। इस दौरान उन्होंने बताया की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link

Related Articles

Back to top button