
सोसल मीडिया में कलेक्टर से की शिकायत अब होगी मामले की जांच,मामला सरगुज़ा का है जहां सोशल मीडिया पर एक लड़के ने सरगुजा कलेक्टर संजीव झा से शिकायत की की उसने जो समान खरीदा है उसमें कीड़े है जिस पर कलेक्टर सरगुज़ा ने तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई का आश्वाशन दिया है,
दरअसल ये पूरा मामला 11 नवंबर का है जब ट्विटर पर एक शख्स मंगल भवानी नाम के ट्विटर एकांउट से ट्विटर पर पोस्ट करके सरगुजा कलेक्टर संजीव झा को टाइप किया जिसमें उसने बताया कि उसने माही कंपनी का सूजी खरीदा जिसमें कीड़े निकले हैं इतना ही नहीं उसने सरगुजा कलेक्टर से निवेदन भी किया कि ऐसी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने इसे ध्यान में देते हुए लड़के को एक रिटर्न कंप्लेंट अपने व्हाट्सएप नंबर पर भेजने को कहा साथी साथी आश्वासन भी दिया कि जल्द ही जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही भी होगी,, साथी उन्होंने तुरंत ही फूड एवं ड्रग विभाग को इसकी जांच करने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं
