#Social

Chintpurni में सावन मेले के पहले दिन लगी भक्तों की भीड़



Chintpurni. चिंतपूर्णी। सोमवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में सावन मेले के पहले दिन भक्तों का तांता लगा रहा। शाम 7 बजे तक 15000 के करीब श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी के दर्शन किए। सुबह तडक़े ही मंदिर के कपाट खुलने के साथ माता रानी के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। सावन महीने में मेले के शुरू होने के साथ ही माता रानी के दरबार को बेहद ही मनमोहक रंग बिरंगे

फूलों से सजाया गया है।

पहले मेले के उपलक्ष पर मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी रौनक लगी हुई रही, दूर दराज राज्यों से मां के भक्त मंदिर में माता रानी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। सुबह तडक़े ही भक्तों की लाइनें मां के दरबार में लगनी शुरू हो गई थी और मंदिर प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए पहुंच रहे है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को तीन जगह पर दर्शन पर्ची देकर मंदिर में दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।



Source link

Related Articles

Back to top button