inh24छत्तीसगढ़

सूरजपुर में दिवाली की रात महिला और पड़ोसी की हत्या, अवैध संबंध की आशंका

सूरजपुर में महिला व उसके पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण की नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों ने दोनों की खाट पर लाश देती तो पुलिस को सूचना दी। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दिवाली की रात एक महिला और उसके पड़ोसी की हत्या कर दी गई। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। दोनों के शव सुबह घर के बाहर पड़े मिले हैं। संदेह के आधार पर महिला के पति से पूछताछ की जा रही है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की जिसके बाद अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्राम जोबगा निवासी धनसो बाई (50) और शिव प्रसाद (45) के मकान आमने-सामने हैं। शुक्रवार सुबह ग्रामीण उधर से निकले थे तो महिला का शव घर के बाहर पड़ा हुआ था। शिव प्रसाद का शव भी उसके घर के बाहर खाट पर पड़ा था जिसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि युवक शिव प्रसाद के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आसपास खून बिखरा हुआ था। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। महिला के पति से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि महिला की हत्या कैसे की गई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। मौके पर जांच व परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने अवैध संबंध के शक में दोनों की हत्या का शक जताया है। इस मामले में फिलहाल मृत महिला के पति को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button