inh24छत्तीसगढ़

Big breaking अम्बिकापुर – बैंक डकैती की कोशिश में लगे गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 27 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

सोनू केदार अम्बिकापुर – सरगुजा पुलिस ने ग्रामीण बैंक में डकैती की कोशिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शहर के गांधीनगर में रह कर ठेकेदारी का काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ चार बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पिस्टल, देशी रिवाल्वर और 27 नग जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह आरोपी योजनाबद्ध तरीके से शहर के बाहरी इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक में डाका डालने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

read also..छत्तीसगढ़ – झाड़ियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

सरगुजा एसपी तिलक राम कोशिमा ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 21 फरवरी की रात अम्बिकापुर शहर के पास मणिपुर चौकी क्षेत्र के मेड्राकला में स्थित ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। आरोपियों द्वारा बैंक का एक ताला तोड़ दिया गया था.. लेकिन बैंक के आसपास रहने वाले लोगों को भनक लगने के बाद हो-हल्ला करने से आरोपी मौके से फरार हो गए।

read also..रायपुर पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा जब्त

वहीं दूसरे दिन बैंक प्रबंधन द्वारा मणिपुर चौकी में इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें दो व्यक्ति दिखाई दिए। इनमें से एक फोन पर बात कर रहा था। सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने टावर डंप की मदद ली और फोन पर बात कर रहे मोबाइल की जानकारी इकट्ठी की।

read also..रायपुर – नौकरी के नाम पर 21 हजार की ठगी, युवती ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत

उक्त मोबाइल का लोकेशन अम्बिकापुर के भगवानपुर में होना बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने भगवानपुर इलाके में मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दबिश दी और एक रूम से प्रमोद कुमार यादव नाम के व्यक्ति को पकड़ा। जो पिछले 6-7 साल से अम्बिकापुर में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। इसके अलावा आरोपी के रूम से 4 अन्य युवक गिरफ्तार किए गए। जिनका नाम क्रमशः दीपक कुमार, दीपक चौहान, रवि कुमार और चंचल है। बैंक में हुई घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पांचों आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया। वही इनके कब्जे से तीन होममेड देशी रिवाल्वर, पिस्टल, 27 नग कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल और गैस कटर बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने पहले मेड्राकला स्थित ग्रामीण बैंक की रेकी की। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे। इसके अलावा आरोपियों ने यह भी बताया कि इससे पहले मैनपाट में बैंक की रेकी की गई थी।

एसपी तिलक राम कोशिमा ने बताया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अमरोहा के रहने वाले हैं। जिनमें से प्रमोद कुमार यादव के अलावा बाकी चार बीते तीन-चार महीने के भीतर ही अम्बिकापुर आए हैं। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दिया गया है।

आरोपियों के द्वारा घातक शस्त्रों से सज्जित होकर बैंक डकैती का प्रयास करने पर इनके ख़िलाफ़ धारा 457, 380, 511, 427, 398, 34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में मनोज प्रजापति थाना प्रभारी अम्बिकापुर, मणीपुर चौकी से चौकी प्रभारी उ०नि० ओमप्रकाश यादव, प्र०आ० प्रवीण राठौर, आर० विकाश सिन्हा, बृजेश राय, मुकेश चौधरी, सियम्बर दास, स्पेशल टीम से स०उ०नि० सरफराज फिरदौसी, स०उ०नि० परशुराम पैकरा, प्र०आर० अनिल सिंह, धीरज गुप्ता, आर० अभय चौबे, इम्तियाज अली, जितेन्द्र मिश्रा, परवेज फिरदौसी, विमल कुमार, सायबर सेल आर० विरेन्द्र, सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button