#Social

CG News: DPI ने जेडी और DEO को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश



Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी न मिलने पर लोक शिक्षण संचालनालय ने अब सख्त रवैया अपनाया है. प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने कड़े शब्दों में पत्र जारी किया है. जिसमें स्कूल में होने वाली किसी भी तरह की घटना की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी पत्र में कहा है, अमूमन देखा जाता है कि शाला में किसी आकस्मिक दुर्घटना होती है तो इसकी सूचना समाचार पोर्टल के माध्यम से मिलती है. यह खेद का विषय है कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी सूचना देने में तत्परता नहीं दिखाई जाती है, इस स्थिति में कई बार कार्रवाई नहीं होने पर विभाग की छवि धूमिल होती है।

इसलिए आवश्यक है कि संभाग और जिला में मजबूत सूचना तंत्र विकसित किया जाए। डीपीआई ने संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों निर्देशित किया है की शालाओं में किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना जैसे प्लास्टर गिरना, आकाशीय बिजली गिरना, छात्रों से संबंधित दुर्घटना, शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आना, अशोभनीय व्यवहार करना इत्यादि घटित होने पर इसकी सूचना संचालक और अन्य उच्च अधिकारियों को तत्काल दूरभाष पर दें. साथ ही घटना से संबंधित यदि कोई प्रसारित समाचार हो तो उसकी जानकारी भी तत्काल व्हाट्सअप में डालें. गंभीर घटना होने की स्थिति में जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाकर त्वरित कार्रवाई करें और कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।



Source link

Related Articles

Back to top button