लाइफस्टाइल

यह जानकर आप सिगरेट पीना छोड़ देंगे, यहां जाने नुकसान

सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसकी जानकारी सिगरेट के डिब्बे पर लिखी होती है। लेकिन यह जानने के बावजूद भी युवा सिगरेट पीना नहीं छोड़ते वह खुद तो इसका सेवन करते हैं ही साथ ही अपने दोस्तों को भी सिगरेट पीने के लिए फोर्स करते हैं। जिसके कारण उनके फेफड़ो में एक तरल घातक द्रव्य इकट्ठा होने लगता है और 40-50 साल बाद यह द्रव्य जहरीला बन जाता है।

READ ALSO – आज से बदल जाएंगे LPG सहित इन चीजों के दाम और नियम, जानें आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

सिगरेट पीने के नुकसान –
स्वाद और सूघंने की क्षमता कम कर देती है।
सिगरेट पीने से आपके पूरे शरीर को नुकसान होता है।
सिगरेट आपको समय से पहले ही बुढ़ा बना देती है।
क्योंकि यह आपके चेहरे के स्कीन को भी नुकसान पहुंचाती है। यह आपके स्कीन को कठोर कर देती है जिसके कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं।
Smoking से निकलने वाला धुंआ आपकी नाक की बाहरी परत को डैमेज कर देता है।
इसके गर्म हीट से मुंह, चेहरे और नाक की स्किन पर भी असर पड़ता है और होंठ काले हो जाते हैं।
Smoking करने से सिगरेट का धुआं और उसकी गर्माहट मसूड़ों को काला बना देता है। जिसके कारण मसूड़े का कैंसर हो सकता है।

READ ALSO – क्या आप भी शुरू करना चाहते हैं अपना काम तो मोदी सरकार की इन योजनाओं से आसानी से शुरू करें व्यापार, जाने

इसके धुंए से सामने वाले व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचाता है।
Smoking करने से सिगरेट का धुआं मुंह में जाता है तो वह दांतों के एनामल पर जमा होकर उसे पीला करने लगता है।
सिगरेट के धुंए से दांतों के बीच की कैविटी में टार जमने लगता है। यह टार आपके टेस्ट बड्स और सैलाइवा के ग्लैंड्स को ब्लॉक कर देता है। जिसकी वजह से मुंह में लार कम बनती है और मुंह सूखने लगता है।

Related Articles

Back to top button