
Ujjain उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में गुरुवार को 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रांशुल व्यास, उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर इंदौर में सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में अपनी मेडिकल शिक्षा के दूसरे वर्ष में था और दो दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह अकेला था जब उसने उज्जैन के वसंत विहार कॉलोनी में अपने घर में फांसी लगाई।
यादव ने कहा कि जिस कमरे में छात्र ने यह कदम उठाया, वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि प्रांशुल ने अपने मोबाइल फोन पर यह सर्च किया था कि गले में फंदा कैसे बांधा जाए। यादव ने कहा कि पुलिस उसके रूममेट्स और दोस्तों से पूछताछ करेगी और उसके सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन की जांच करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि उसने खुदकुशी क्यों की।
खबर पर अपडेट जारी है…