महिला ने भाजपा विधायक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, लंबे समय से यौन शोषण का गंभीर आरोप

राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है आरोप है कि गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगा हैं। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया हैं। महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते प्रदेश मुख्यालय के मार्फत जांच को सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। वहीं, विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।
read also – ‘5 करोड़ दो, कर दूंगा PM मोदी की हत्या’ फेसबुक पर यह बात लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि पीड़िता मूलतया मध्य प्रदेश के नीमच इलाके की रहने वाली हैं। पीड़िता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विधायक प्रतापलाल भील से उनकी मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थीं। महिला ने बताया कि पहले विधायक ने मेलजोल बढ़ाया। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। महिला के अनुसार, विधायक प्रताप भील ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में और नीमच में संबंध बनाए थें। पीड़िता का आरोप है कि विधायक अब शादी के वादे से मुकर गए हैं। इसीलिये वह शिकायत लेकर आईजी के सामने पेश हुई हैं।
read also – 10 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक, कोरोना के बारें में कुछ भी नहीं जानता
मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को जांच के लिये सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उससे पहले पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवा लिया है। दूसरी ओर विधायक प्रतापलाल भील ने ऐसा कोई भी मामला दर्ज होने की जानकारी से इनकार किया हैं। प्रताप भील गोगुंदा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। वे पहले सरपंच रह चुके हैं।
 
				
 
						



