क्राइमदेश विदेश

पत्नी ने की पति की हत्या, जाने मामला

सीकर। शराब पी कर मारपीट के मामले आये दिन आते रहते हैं परन्तु आपने ऐसा मामला बहुत ही कम सुना होगा जो हम आपको बताने वाले हैं, शराब पीकर आए दिन मारपीट करने से परेशान एक महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह मामला राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र का है। इस मामले के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश आर्य ने बताया कि तारपुरा गांव निवासी गोविन्द सिंह (35) को शराब की बहुत ज्यादा लत थी । वह खेती का कार्य करता था। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार रात को गोविंद सिंह और उसकी पत्नी हंसा कंवर के बीच झगड़ा हुआ, इसके बाद हंसा ने रस्सी से गला घोटकर अपने पति की हत्या कर दी। हंसा पति के गले में रस्सी बांधकर उसे खींचते हुए करीब 20 मीटर तक ले गई।

यह भी बताया कि दंपति अपने दो बच्चों के साथ बन रहे नए मकान में रहते थे,जबकि उनके माता-पिता व परिवार के अन्य लोग पास ही पुराने मकान में रहते थे।गोविन्द सिंह की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी। परिजन की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी

Related Articles

Back to top button