नए ख़रीदे घर के फर्श से जब निकला नरकंकाल, एक महिला और दो बच्चों के कंकाल के मिलने से फैली सनसनी
हरियाणा के पानीपत में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक घर से तीन कंकाल बरामद किये गए हैं। जिसमें एक कंकाल महिला और दो कंकाल बच्चों के हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पानपीत के शिवनगर की यह घटना है। यह मकान करीब दो साल पहले खरीदा था और अब मकान के फर्श को ऊंचा उठाने के लिए तोड़ा जा रहा था।
Read Also – दुर्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड 691 मामले, रायपुर से 507, छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ प्रचण्ड, इस साल का टूटा रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कोरोना के 1910 नए मामले
बताया जा रहा है कि जब मकान के पुराने फर्श को तोड़ा गया तो नीचे गड्ढा दिखाई दिया। जब गड्ढे को देखा तो उसमें नरकंकाल दिखाई दिये, जिसके बाद पुलिस को घटना की सुचना दी गई। पानीपत के बबैल रोड पर स्थित शिवनगर कॉलोनी में सरोज पत्नी आदेश ने यह मकान लिया था। सामने की सड़क ऊंची होने की वजह से मकान नीचा हो गया था। घर में फर्श को ऊंचा करने के लिए तीन दिन से काम चल रहा था।
Read Also – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ाए डॉक्टर सहित कारोबारी, आपत्तिजनक हालत में युवतियां हिरासत में
दोपहर में जब जमीन की खुदाई कर रहे थे तो मजदूर ने फर्श पर हथौड़ा मारा तो वहां पर फर्श खोखला निकला। जिसमें चीटिंया भी आ जा रही थी। ज्यादा खुदाई की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जब दोबारा गड्ढे को देखा तो उसमें कंकाल पर हरे रंग का कुर्ता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को बुलाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शंशाक कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे। मकान मालकिन सरोज ने दो साल पहले ही यह मकान खरीदा था। मकान किससे खरीदा गया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।




