देश विदेशमध्यप्रदेश

Weather Alert: मौसम का बदला मिजाज, 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश और तेज आंधी चलने के अनुमान

भोपाल। देशभर में जहां गर्मी कहर बरपा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कई वेदर सिस्टम सक्रिय होने के चलते भोपाल सहित बैतूल, नर्मदापुरम में भी झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, तो वहीं प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज भी गरज-चमक के साथ ही ओले बारिश और तेज आंधी चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बदले मौसम की वजह से मध्यप्रदेश के भोपाल में सहित कई जिलों में बीते दिनों हुई बारिश को देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसकी के साथ ही नर्मदापुरम-बैतूल में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन अलर्ट जारी करते हुए 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलने की आशंका जताई है। जिस वजह से भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में मौसम बदला रहेगा।

बता दें कि आज फिर गरज-चमक, ओले, बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। जिस वजह से भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश, ओले और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में हल्की बारिश के आसार है।

Related Articles

Back to top button