BSF में इंस्पेक्टर और इंजीनियर के कुल 90 पदों पर भर्ती, 1 लाख तक है वेतन – cgtop36.com

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इंस्पेक्टर और इंजीनियर के कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए आवेंदन आमंत्रित किए हैं। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी आवश्यक योग्यताओं को पढ़कर आवेंदन कर सकतें है।
पद नाम पदों की संख्या
निरीक्षक (वास्तुकार) – 01
उप निरीक्षक (कार्य) – 57
जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल्स) – 32
कुल पद – 90
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 18/04/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15-05/2022
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
डिग्री या डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) उत्तीर्ण, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
वेतनमान
निरीक्षक (वास्तुकार) – वेतन मेट्रिक्स लेवल – 7 (44,900 से 1,42,400 तक)
उप निरीक्षक (कार्य) – वेतन मेट्रिक्स लेवल – 6 (35,400 से 1,12,400 तक)
जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल्स) – वेतन मेट्रिक्स लेवल – 6 (35,400 से 1,12,400 तक)
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। विभिन्न वर्गों को आयु में मिलने वाली छूट के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
bsf-apply-online-for-90-inspector-si-other-post-advt-details-bba366



