राजधानी रायपुर के मेकाहारा से कोरोना पेशेंट के भाग जाने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार फरार युवक ने नया रायपुर पहुंच जमकर हंगामा कर रहा था। बता दें कि मरीज को डीकेएस से रेफर किया गया था।
मामले में बताया जा रहा है कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह डीकेएस से फरार हो गया था। युवक जगदलपुर का रहने वाला है और नया रायपुर में रहकर कुक का काम करता है। मरीज के इस तरह अस्पताल से भागने से अस्पताल में भी हड़कंप मचा है।
बता दें कि रायपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है। गौरतलब है कि रायपुर में कल 84 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमे SI, चौकीदार, होलसेल कपडा दुकान का कर्मचारी, CSIF, हॉउसकीपर, CRPF का जवान, हाउसवाइफ, स्टूडेंट, कॉलेज का लेक्चरर,ट्रैफिक पुलिस, निजी कंपनी का मैनेजर, चपरासी, खाना बनाने वाला और CISF का जवान शामिल थे।