देश विदेश

चोर चुराता था महिलाओं के पर्सनल कपड़े, पुलिस करने गई गिरफ्तार, हुआ कुछ ऐसा की सब हो गए हैरान

सुनने में ये आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है. जापान में एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया गया है, जो केवल महिलाओं के अंडरवियर चुराता था. लोकल पुलिस ने जब उसके घर में छापा मारा, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई.

चोरी की यह अजीबोगरीब घटना जापान के ओइटा (Oita) शहर की है. जहां 56 साल के टेटसुओ उराटा ( Tetsuo Urata) नाम के शख्स को कथित तौर पर लॉन्ड्री से महिलाओं की पैंटी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेटसुओ ओइटा में एक सिक्का संचालित लॉन्ड्री से महिलाओं की छह जोड़ी पैंटी चुराते हुए पकड़ा गया था.

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जांच के दौरान जो कुछ हुआ वो पुलिस के लिए भी बेहद चौंकाने वाला था. लोकल पुलिस ने जब शख्स के घर में छापेमार कार्रवाई की, तो उसके घर से उन्हें महिलाओं के सात सौ से ज्यादा अंडरवियर मिले. यह देख पुलिस भी हैरान रह गई. चोरी की यह अजीबोगरीब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस आदमी के अजीबोगरीब शौक को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

इस चोरी को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि पहले लॉन्ड्री से लोग आसानी से सिक्का डालकर कपड़े चुरा लेते थे. लेकिन अब सिक्युरिटी कैमरे लगे होने से ऐसा संभव नहीं है. लेकिन टेटसुओ की हरकतें हैरान करने वाली हैं. लोकल पुलिस ने टेटसुओ के घर से मिलीं 730 पैंटीज की एक फोटो ऑनलाइन शेयर की है.

कुछ इसी तरह का मामला न्यूजीलैंड में भी सामने आया था. जहां 65 साल का बुजुर्ग घरों में घुसकर महिलाओं की पैंटी चुराने के आरोप में पकड़ा गया था. उसकी इस अजीबोगरीब हरकतों के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी.

Related Articles

Back to top button