क्राइमदेश विदेश

ठग दुल्हनो के गिरोह का पर्दाफाश: दो सगे भाइयों को बनाया शिकार, दो दुल्हन समेत 4 लोग गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर की कोलायत थाना पुलिस ने नकली दुल्हनें बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने बीते 19 मार्च को दो युवकों की फर्जी दुल्हनों से शादी करवाकर उनसे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए.

बाद में शादी के छठे दिन ही दोनों दुल्हनों और उनके परिजनों ने दूल्हों को ठेंगा दिखा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है. आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि इस मामले में पंजाब के डबवाली निवासी कुलविन्द्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू (31) पत्नी मंदरसिंह, सिरसा निवासी हरप्रीत कौर उर्फ दीपू उर्फ गीता (25) पत्नी दीपसिंह, हनुमानगढ़ के सुरेशिया निवासी मखन सिंह (53) नई मंडी घड़साना अनूपगढ़ निवासी चेतनराम (34) मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेशकर उनको रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार इस संबंध में कोलायत इलाके के गडियाला गांव निवासी सुंदरगिरी ने 27 मार्च को थाने में मामला दर्ज कराया था. परिवादी ने बताया कि आरोपी मखन सिंह की दो बेटियों सीता और गीता की शादी उसके और उसके भाई बचन गिरी के साथ 19 मार्च को कराई गई थी. इसके लिए लड़की वालों को तीन लाख रुपये दिए गए थे.

25 मार्च को मखन सिंह और चेतनराम उनके घर पर आए. आरोपियों ने कहा कि सीता व गीता को हमारे साथ भेजो. अन्यथा हम तुम्हारे खिलाफ रेप का केस दर्ज कराएंगे. इस पर सुंदर गिरी और चेतन गिरी को पूरा माजरा समझ में आ गया. उन्होंने आरोपियों से तीन लाख रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उनको रुपये देने से मना कर दिया और वे सीता और गीता को लेकर चले गए. उसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे और पूरी कहानी बताई. इस पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को धरदबोचा है.

फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना दर्शन सिंह की तलाश में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने लोगों से इस प्रकार की ठगी से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसी घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे ठगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके.

Related Articles

Back to top button