दिल्लीदेश विदेश

पार्टी में नहीं थी शराब तो दोस्त ने जड़ दिया थप्पड़ फिर भाइयों ने मिलकर उतार दिया मौत के घाट

दिल्ली – महेंद्रा पार्क इलाके में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवक को एक थप्पड़ मारने की बात ने इतना तूल पकड़ा कि शख्श की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मामले में दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जांच के 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also – एक नही दो नही बल्कि परिवार के 4 बहनों से करता रहा बलात्कार, जब मामला खुला तो करवाया अपराध दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार आईजे ब्लाक निवासी राहुल को उसे दोस्त मनोज ने अपने बर्थ डे पार्टी में बुलाया था। पार्टी में शराब नहीं होने पर राहुल ने मनोज से व्यवस्था करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद राहुल ने उसके जेब से रुपये निकाल लिए तो दोनों में विवाद हो गया। मामला बढ़़ने पर राहुल ने मनोज को थप्पड़ मार दिया।

Read Also – नाराज पत्नी ने मां पिता संग मिल पति के नाजुक अंगो पर फेवीक्विक डाल की बेरहमी से ऐसे हत्या, तीन गिरफ्तार

इतने में वहां मौजूद मनोज के भाई मनीष और दोस्त अक्षय एवं अंकित ने राहुल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने राहुल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया तो अंकित ने ईंट से उसके सिर पर वार कर खून से लथपथ कर दिया। घटना को इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read Also – 6 साल की मासूम से बहलाकर किया अधेड़ ने दुष्कर्म, घर के बाहर खेलती बच्ची हुई शिकार

घटना के चीख पुकार सुनकर मौके पर जमा लोगों ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 26 साल का राहुल शादीशुदा है और तीन साल एवं एक साल की दो बेटियां हैं।

Related Articles

Back to top button