पत्नी के चरित्र पर था पति को शक, सोते समय किया ये..

हैदराबाद: कोरोना (Corona) से मौतों के मामले दिल दहला रहे हैं, लेकिन इस महामारी को ढाल बनाकर अपराध छिपाने की कोशिश की जा रही है. हैदराबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और मामले को कोरोना से मौत बताकर बचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने हकीकत का पता लगा ही लिया.
सोते समय की हत्या
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस को शक हुआ कि विजय के दावों और व्यवहार में कुछ गड़बड़ है, कविता की मां धनवथ बुज्जी (40) ने 24 जून को वनस्थलीपुरम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद, सिटी पुलिस ने तुरंत कविता के शव को निकाला और शव के पोस्टमार्टम की व्यवस्था की. अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान, पुलिस ने कविता का कोविड टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव पाया. इ, तरह खुलासा हुआ कि पति ने अपनी पत्नी को मार डाला और झूठा दावा किया कि उसकी मौत कोविड वायरस के कारण हुई थी.’ आगे की जांच से पता चला कि पत्नी और पति के बीच कुछ गलतफहमियां थीं, बाद में पति ने उसके चरित्र पर संदेह करते हुए उसे जान से मारने का फैसला किया




