
राजनांदगांव। कोतवाली पुलिस ने पिछले कई दिनों से शहर में हो रही चोरी का पर्दाफाश किया है इस मामले में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं साथ ही इनका सहयोग करने वाला एक ज्वेलर्स जो कि अनूपपुर मध्यप्रदेश का है वह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है ।
उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकतर व्यक्ति बांग्लादेश से आये हुए हैं तथा चोरी में पकड़े जाने के बाद अपना नाम बदल लेते थे। वहीं कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पाटेकोहरा में शादी भी कर ली थी। ये सभी आरोपी पाटेकोहरा से ही पकड़े गए हैं। इनके पास से सोने के जेवरात व महंगी मोटरसाइकिल सहित कुल लगभग 4 लाख रुपए जप्त किया गया ।
इन्ही में से अबू बकर सिद्दीकी उर्फ आकाश यादव पिता शम्भू यादव निवासी तोषगांव थाना सराईपाली जिला महासमुंद ने गोविन्दा उर्फ अशरफ खान एवम मोहम्मद बदोल उर्फ बादल राय के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया व उनकी निशानदेही पर ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन निवासी ज्वेलर्स दिनेश कुमार सोनी पिता स्व.अनोखीलाल सोनी को टीम भेज कर गिरफ्तार किया गया उससे करीब 11 तोला सोना कीमत लगभग 5 लाख रुपए जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी व उनके स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।