श्रीनगर – देर रात आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार देर रात आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर हो रही है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. मुठभेड़ में घायल एक सीआरपीएफ जावान शहीद हो गया है।
जवान को 92 बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. फायरिंग फिलहाल रुकी हुई है. सुरक्षाबल आतंकियों की धर-पकड़ में जुटे हुए हैं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. मुठभेड़ श्रीनगर के मालबाग इलाके में हुई है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
इसके अलावा श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं. फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है कि यहां कुल कितने आतंकी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबल हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं।