जब बन्दुक लेकर पहुँच गया एक शख्स बैंक, इस बात से था नाराज
बैंक से लोन नहीं मिलने पर नाराज एक आदमी इतना गुस्सा हुवा कि कोयम्बटूर में केनरा बैंक के एक ब्रांच में बंदूक और चाकू लेकर पहुंच गया और लोन नहीं मिलने की वजह से बैंक मैनेजर से मारपीट करने लगा। वेट्रिवेल ने लोन दिलाने में मीडियेटर की भूमिका निभाने वाले शख्स के माथे पर बूंदक लगा कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
बैंक में कामकाज के दौरान लोगों ने वेट्रिवेल नाम के एक व्यक्ति को बंदूक और चाकू के साथ घुसते हुए देखा और आरोपी ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेट्रिवेल ने अपनी संपत्ति गिरवी रखने के बाद मार्च में केनरा बैंक से एक करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन दिया था. बैंक द्वारा नौ महीने से ज्यादा समय के बाद उसके आवेदन को खारिज कर दिया जिससे वो क्षुब्ध था।
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक में लोन अप्लाई करने के अलावा वेट्रिवेल ने लोन दिलाने के लिए एक मध्यस्थ गनाबलन को भी 3 लाख रुपये दिए थे दिए थे और मध्यस्थ ने वादा किया था कि बैंक से उसका लोन पास हो जाएगा।
कर्ज नहीं मिलने पर निराश होकर वेट्रिवेल बंदूक और चाकू के साथ बैंक पहुंचा और ब्रांच मैनेजर पर हमला कर दिया. प्रबंधक को बचाने आए दो अन्य लोगों की भी वेट्रिवेल ने पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस ने वेट्रिवेल को हिरासत में ले लिया है. उसने आरोप लगाया है कि कंपनी में बढ़ते कर्ज और नुकसान ने उन्हें आत्महत्या करने के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन अंतिम उपाय के रूप में उन्होंने महीनों तक बैंक से मिलने वाले लोन का इंतजार किया था।
पुरे मामले को लेकर केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमने लोन की प्रोसेसिंग की कोशिश की थी लेकिन बड़ी रकम की वजह से उसे खारिज कर दिया गया था. लोन को अस्वीकार प्रधान कार्यालय की तरफ से किया गया था. आवेदक लोन के ख़ारिज हो जाने से गुस्से में था।




