जरा हटके

गांव में एक अनोखा शादी समारोह, परिवार ने किया रिसेप्शन के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन


गांव में अनोखा शादी समारोह हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों सहित मेहमानों ने शिविर लगाकर रक्तदान किया। धमतरी से महज 30 किलोमीटर दूर कंडेल ग्राम के एक परिवार ने अपने घर के शादी समहारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। इस गांव का साहू परिवार अपने इस अनोखे आयोजन के कारण चर्चा में हैं। इनकी शादी समारोह में रिसेप्शन के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया था , जिसमें दूल्हा दुल्हन समेत पहुंचे मेहमानों ने रक्तदान किया और नेत्रदान करने की घोषणा भी की। करीब 7 लोगों ने देहदान करने का संकल्प भी लिया है। शादी में शामिल लोगो ने शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।



read also-लोग कर रहे पुरानी परम्परा को जीवित, 15 बैलगाड़ियों में निकली अनोखी बारात



Related Articles

Back to top button