देश विदेश

सपना चौधरी के उप्स मूवमेंट, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर तय करने वालीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भले ही अब पहले से काफी कम स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं. लेकिन उनके फैंस आज भी उनके हर परफॉर्मेंस के दीवाने हैं, आए दिन उनके पुराने स्टेज शो के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर नाचते-नाचते सपना चौधरी के साथ कुछ ऐसा होता है। जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.

गजब अंदाज में संभाली सिचुएशन

इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी अपने ही अंदाज में बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं. डांस करते हुए उन्होंने कमाल के डांस मूव्स तो दिखाए ही हैं. इसके साथ ऐसा जज्बा दिखाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. इस वीडियो डांस करते हुए में सपना का बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर जाती हैं. इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी सपना के कायल हो जाएंगे. देखिए ये VIDEO…

https://youtu.be/RPDcS_am8HQ

गजब की फुर्ती

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीच डांस में सपना कैसे गिरती हैं और जैसे ही ऑडिएंस उनकी फिक्र जताती है उसी पल सपना तुरंत उसी फुर्ती से अपने डांस को जारी रखती हैं. इस बात पर उनके दर्शक तालियों के साथ उनकी हौसला-अफ्जाई करते हैं. दिए हैं कई हिट गाने बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी गीतों को पूरे देश में पहचान दिलाई है. आज सालों बाद भी उनके कई हिट गाने लोगों की जुबान पर बने हुए हैं. उन्होंने तेजी आंख्यां का यो काजल, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू जैसे सुपरहिट डांस नंबर दिए हैं. इसके बाद वह ‘बिग बॉस’ का हिस्सा भी बनीं और फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में कदम भी रखा.

https://youtu.be/RPDcS_am8HQ

Related Articles

Back to top button