देश विदेशमध्यप्रदेश
सेकंड डोज पर सख्ती – कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा राशन, पढ़े पूरी खबरे

कोरोना का प्रकोप अभी भी थमा नहीं और बहुत से लोग लापरवाही कर रहे है। बता दे की कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज पर सख्ती बढ़ती जा रही है। दूसरा डोज न लगा हो तो इंदौर में चिड़ियाघर, बगीचों में टहलने से इंटरसिटी-इंट्रासिटी बसों में बैठना प्रतिबंधित है।
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है। अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी सरकारी उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले हितग्राहियों के लिए दोनों डोज अनिवार्य कर दिए हैं। यानी अगर दोनों डोज नहीं लगे होंगे तो फ्री राशन भी नहीं मिलेगा।
इसी तरह रतलाम में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना सेव नहीं मिलेगी। इंदौर में बगीचों में टहलने और उज्जैन में होटलों में रुकने नहीं दिया जाएगा। अब रतलाम के सेव कारोबारियों ने तय किया है कि वे सर्टिफिकेट देखकर ही सेव बेचेंगे।