उत्तर प्रदेशक्राइमदेश विदेश

खेत में मिली दंपत्ति की लाश, अर्धनग्न हालत में मिला पत्नी का शव, मामले की जांच जारी..

अमरोहा में कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर मिलक गांव में बुधवार सुबह किसान दंपति के शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। पति का शव खेत में मचान पर फंदे पर लटका मिला। जबकि, पत्नी का शव कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला है।

उसके गले पर चोट के निशान हैं। वहीं, उनकी छह माह की मासूम बेटी मचान पर सोती हुई मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की मौत की वजह हैंगिंग जबकि उसकी पत्नी की मौत का कारण गला दबाकर हत्या बताया गया है। पुलिस मान रही है कि किसान ने पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड किया है। हालांकि अंतिम नतीजे तक पहुंचने से पहले मामले में जांच-पड़ताल जारी है।

परिजनों के मुताबिक गांव अल्लीपुर मिलक निवासी 35 वर्षीय मुनेश अपनी पत्नी प्रवेश खड़गवंशी व छह वर्षीया बेटी दीपांशी को साथ लेकर मंगलवार दोपहर अपनी बहन के यहां नजदीकी गांव फत्तेपुर बाटूपुरा गया था। 12 वर्षीय बेटे पंकज व आठ वर्षीया बेटी शिवानी को वह घर पर छोड़ गया था। बताया जा रहा है कि इस बीच आधी रात में मुनेश ने पुलिस को फोन किया। बताया कि चार लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं।

हरकत में आई पुलिस गांव पहुंची लेकिन मुनेश के वहां नहीं मिलने पर बैरंग लौट आई। बुधवार सुबह गांव के किसान खेतों की ओर गए तो 35 वर्षीय मुनेश का शव अपने मामा के खेत के बराबर में बने मचान पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। पैर जमीन पर टिके थे। उसकी पत्नी प्रवेश का शव करीब 10 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। मुनेश के सिर के बालों का गुच्छा खेत की मेड़ पर लगी कटीली तार में उलझा था।

छह वर्षीया दीपांशी मचान पर सोई थी। खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सीओ दीप कुमार पंत व प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू की। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। शाम के वक्त दोनों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मुनेश की मौत की वजह हैंगिंग जबकि प्रवेश की गला दबाकर हत्या सामने आई है। पुलिस मान रही है कि मुनेश ने पहले प्रवेश की गला दबाकर हत्या करने के बाद मचान से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहने की बात भी कही जा रही है। घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अब नए सिरे से जांच-पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button