देश विदेश
देश में बेकाबू होते हालातों पर होगी PM नरेंद्र मोदी की अहम बैठक
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के और देश के मौजूदा हालातों को लेकर PM नरेंद्र मोदी आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आप को बता दे की इससे पहले PM ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन व रएमडीसीवीर जैसी दवाओं की अहमियत और देश में इनकी किल्लत को देखते हुए इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया था।
READ ALSO – बेहद डरावना – अब हवा से भी फ़ैल रहा कोरोना, रिसर्च में हुवा खुलासा
Covid-19 से बढ़ते संक्रमितों की संख्या के बीच अफसरों के साथ बैठक में PM ने कहा कि देश में प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र की पूरी फार्मास्युटिकल क्षमता का इस्तेमाल इस दिशा में किए जाने की जरूरत है। PM ने जोर देकर कहा कि परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार का कोई विकल्प नहीं है। प्रारंभिक परीक्षण और उचित ट्रैकिंग मृत्यु दर को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।



