गुलाबी डॉल्फिन की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या, सोशल मीडिया में वीडियो हुवा वायरल तो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में दबंग युवकों ने गुलाबी डॉल्फिन (Dolphin) की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने हत्यारे तीन युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर डॉल्फिन की हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिलदहला देने वाला यह वीडियो यूपी के जिले प्रतापगढ़ के नवाबगंज इलाके का है। जिसमें शारदा की सहायक नहर के बाहर तट पर आई डॉल्फिन को दबंग युवकों ने मिलकर कुल्हाड़ी और लकड़ी के डंडो से पीट-पीट कर उसे को मार डाला।
मिली जानकारी के मुकाबिक यह वायरल वीडियो 31 दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो इतना खौफनाक है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जिसमें एक युवक ने डॉल्फिन की पीठ में कुल्हाड़ी घुसा रखा है। बाकि लोग उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सो पर लकड़ी के डंडो से बेरहमी से मार रहे हैं। डॉल्फिन दर्द से तड़प रही है लेकिन कुल्हाड़ी धंसी होने के कारण वह पानी में नहीं जा पा रही हैं।