देश विदेश

Whatsapp, Facebook, Twitter और Instagram के बैन होने की खबरों से Orkut आया टॉप ट्रेंड में, लोग कर रहे हैं ताबड़तोड़ वायरल

भारत में Social Media नियमों के लागू होने के बाद अब Whatsapp, facebook, twitter और instagram
जैसे बड़े जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है. सोशल मीडिया से जुड़ी नई गाइडलाइन को लागू करने की आखिरी तारीख 25 मई थी. इन प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगने की आशंकाओं को लेकर सोशल मीडिया #Orkut ट्रेंड करने लगा।

https://twitter.com/narendraneeraj/status/1397396600222208007?s=20
https://twitter.com/MausamChandera/status/1397421602321559554?s=20

यूजर्स इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं और Orkut को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें भारत में 2004-05 में मल्टी लैंग्वेज़ सोशल मीडिया वेबसाइट Orkut आई थी. जिसे 2010-11 में भारत में बंद कर दिया गया.

बता दें कि Orkut एक दशक पहले भारत के युवाओं का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था, जिससे उन्होंने फेसबुक के से पहले ऑनलाइन सोशल चैटिंग और मैसेज शेयर करने की दुनिया से परिचित कराया था. Orkut कभी देसी युवाओं का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था. ऐसे में यूजर twitter पर #Orkut पर मजेदार रिएक्शन दे रहै हैं और ये अब टॉप ट्रेंड कर रहा है.

Related Articles

Back to top button