कोरोना वायरस के बाद आया नया वायरस, होते है गंभीर नुकसान, जानें लक्षण

ब्रिटेन में एक और नए वायरस के नए केस सामने आए हैं। इस वायरस का नाम है ‘मंकीपॉक्स’ हैं। ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स में एक ही परिवार के दो लोगों में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आम जनता में इसके जोखिम का खतरा कम है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये भी दावा किया है कि ये वायरस विदेश से ब्रिटेन में आया है।
Read Also – दरिंदों ने जबरिया शारीरिक संबंध बनाने की करि कोशिश, लड़की ने किया मना तो चाकू से गोदकर की हत्या, वहशीपन की इंतेहा
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ वेल्स का कहना है कि माना जा रहा है कि दोनों ही संक्रमित यूके के बाहर संक्रमित हुए होंगे। हालांकि, मामले सामने आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है। ये बीमारी अक्सर मध्य और पश्चिमी अफ्रीकी देशों में फैलती है और यहीं से दूसरे हिस्सों में भी फैलती है। ये बीमारी संक्रमित जानवर से सीधे संपर्क में आने से फैल सकती है। इस बीमारी में भी स्मॉलपॉक्स यानी चेचक की तरह ही लक्षण होते हैं।
Read Also – पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने निकला था युवक, सेहरा सजा के पहुंचा जेल
कहा जा रहा है कि इस बीमारी में बुखार, सिरदर्द, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और कमजोरी आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, पहले से 5वें दिन में शरीर में रैशेस आने लगते हैं। शुरुआत में ये चिकत्ते चेहरे पर आते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलते हैं। बीमारी के दौरान ये रैशेस लाल रंग के हो जाते हैं। आखिर में ये रैशेस स्काब (पपड़ी) बनकर गिर जाते हैं।